Madhya Pradesh

ससुराल वालों ने मां को बेटा से किया जुदा तो गम में माँ ने कर ली आत्महत्या, सोशल मीडिया पर किए वीडियो अपलोड

Immage

शिवपुरी, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील में ससुराल वालों की प्रताड़ना और तीन साल के बेटे से जुदाई ने 24 वर्षीय बीनू यादव की जिंदगी छीन ली। बीनू ने अपने दर्द को सोशल मीडिया पर उतारा। उसने इंस्टाग्राम पर एक नहीं बल्कि पांच वीडियो अपलोड किए। इन वीडियोज़ में उसने बेटे के लिए प्यार जताया और ससुराल वालों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए। इसके बाद बीनू ने आत्महत्या कर ली। मंगलवार को उसका शव पोहरी के परीक्षा क्रेशर के पानी से भरे गड्ढे से बरामद हुआ।

जानकारी के अनुसार, बीनू यादव की शादी करीब पाँच साल पहले राजस्थान के कस्बा निवासी प्रशांत यादव से हुई थी। उनका तीन साल का बेटा सम्राट यादव है। भाई सत्यवीर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि बहन को दहेज के लिए ससुराल वाले लगातार प्रताड़ित करते थे। 29 जुलाई को उसे घर से निकाल दिया गया और बेटा अपने पास रख लिया। इसी बात से बीनू गहरी निराशा में रहती थी।

आखिरी संदेश में कहा – “तेरे बिना नहीं रहा जा रहा”

बीनू ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किए गए वीडियो में कहा– “आई लव यू बेटा, आई मिस यू… तेरे बिना बिल्कुल भी मुझसे नहीं रहा जा रहा है। तेरी मम्मा हार गई बेटा, दुनियावालों ने हमें अलग कर दिया।” उसने पति और ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया है।

भाई बोला – “बहन को दहेज के लिए सताया गया”

भाई सत्यवीर ने पुलिस को बताया कि 18 अगस्त की सुबह बहन घर से निकली और फिर लौटकर नहीं आई। तलाश करने पर उसकी लोकेशन पोहरी के क्रेशर क्षेत्र में मिली। इसी दौरान सोशल मीडिया पर अपलोड किए वीडियो भी सामने आए।

पुलिस जांच में जुटी

पोहरी थाना प्रभारी रविंद्र कुशवाह ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका द्वारा बनाए गए वीडियो और परिजनों के बयान को जांच में शामिल किया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / युगल किशोर शर्मा

Most Popular

To Top