नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर इलाके में शनिवार रात एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब पत्नी के रिश्तेदारों ने घर में घुसकर पति और उसके परिजनों पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में एक ही परिवार के तीन लोग पिता, पुत्र और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना 25 अक्टूबर की रात करीब 9 बजे की है। अलीपुर थाने में फोन कर एक व्यक्ति ने घबराते हुए कहा “मेरे पेट में चाकू मार दिया गया है।” सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक घायलों को लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया जा चुका था। जांच में घायलों की पहचान इमरान (36), उसके भाई सबीर (40) और पिता फरीयाद (62) के रूप में हुई है। तीनों पल्ला कॉलोनी, अकबरपुर माजरा के रहने वाले हैं। सबीर और फरीयाद का इलाज सत्यवती राजा हरिश्चंद्र अस्पताल नरेला में, जबकि इमरान का इलाज एलएनजेपी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार जांच में पता चला कि इमरान का करीब एक माह पहले पत्नी नगमा से झगड़ा हुआ था। जिसके बाद नगमा अपने बच्चों के साथ मायके चली गई थी। कुछ दिन पहले इमरान अपनी बेटी को लेकर वापस घर आ गया। जिससे नगमा नाराज थी। इसी बात को लेकर शनिवार को नगमा अपने रिश्तेदारों के साथ इमरान के घर पहुंची। घर पहुंचते ही दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही हिंसक झगड़े में तब्दील हाे गई। इसी दौरान नगमा के भाई अब्दुल रहमान और उसके साथ आए लोगों ने इमरान, उसके भाई और पिता पर चाकू से हमला कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी