West Bengal

कोलकाता में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, मेयर परिषद सदस्य ने स्वीकार की जिम्मेदारी

जल जमाव से कोलकाता की स्थिति चिंताजनक

कोलकाता, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारी बारिश के कारण कोलकाता के कई हिस्सों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। तैयारियों के बावजूद इस संकट को रोक न पाने की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए कोलकाता नगर निगम के मेयर परिषद सदस्य (निकासी विभाग) तारक सिंह ने इसे “दुर्भाग्यपूर्ण” बताया।

तारक सिंह ने कहा कि जनजीवन प्रभावित होने से मैं दुखी हूं, लेकिन हमें समझना होगा कि कई इलाकों में 100 मिमी से अधिक वर्षा हुई है और ऐसे में जल निकासी व्यवस्था पर अचानक दबाव आ गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि लगभग सात घंटे में 630 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई, जिससे जलभराव की स्थिति गंभीर हो गई।

उन्होंने मंगलवार को वार्ड नंबर 57 के पामरबाजार स्थित स्ट्रोम वाटर फ्लो पंपिंग स्टेशन का दौरा किया और निकासी विभाग के अधिकारियों के साथ जल निकासी की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की। यह पंपिंग स्टेशन उत्तर और मध्य कोलकाता के बड़े हिस्से का पानी निकालता है। चार में से तीन पंप सक्रिय हैं, जबकि एक पंप मरम्मत के कारण बंद है।

नगर निगम द्वारा त्वरित जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए वैकल्पिक उपाय किए जा रहे हैं। तारक सिंह ने उम्मीद जताई कि अगर बारिश की तीव्रता कम होती है, तो जल स्वतः बह जाएगा। ज्वार के कारण लॉक गेट फिलहाल नहीं खुल पा रहे हैं, लेकिन अगर दोपहर तक खोले जाते हैं तो पानी की निकासी और तेज हो जाएगी।

नगर निगम के अनुसार, जल निकासी की प्रक्रिया पंपों के जरिये तथा नालों के माध्यम से की जा रही है। अधिकारी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए हैं और हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

(Udaipur Kiran) / अनिता राय

Most Popular

To Top