West Bengal

कोलकाता में शूटआउट, जिम में घुसकर बदमाशों ने चलाई गोली

कोलकाता, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रविवार सुबह महालया के दिन कोलकाता के चारु मार्केट इलाके में एक जिम के अंदर गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। दो अज्ञात बदमाश जिम में घुसे और लगातार दो राउंड फायरिंग की। हालांकि इस हमले में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई। जिम मालिक को निशाना बनाकर गोली चलाई गई, लेकिन हमलावर अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

जिम, देशप्राण श्यामल रोड के किनारे स्थित है। रविवार होने के कारण छुट्टी का दिन था और कई लोग व्यायाम करने आए हुए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे दो बदमाश रेनकोट और हेलमेट पहनकर बाइक से जिम पहुंचे। जिम में घुसने के बाद उन्होंने जिम मालिक के बारे में पूछा और उसका नाम लेकर आवाज़ लगाई।

सामने मौजूद कर्मचारी मालिक को बुलाने की कोशिश कर ही रहे थे कि तभी बदमाशों ने गोली चला दी। लगातार दो राउंड फायरिंग के बाद आरोपित बाइक पर सवार होकर भाग निकले। पुलिस का मानना है कि गोलीबारी का निशाना जिम मालिक ही थे, लेकिन फायरिंग लक्ष्य से चूक गई। मौके से दो गोलियों के खोखे बरामद किए गए हैं।

सूचना मिलते ही चारु मार्केट थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गंभीर है और बदमाशों की तलाश तेज़ कर दी गई है। हमलावरों का उद्देश्य क्या था, इसकी जांच जारी है।

पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है और जिम व सड़क पर लगे सभी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, फुटेज से हमलावरों के बारे में अहम सुराग मिल सकते हैं। पुलिस को उम्मीद है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top