Madhya Pradesh

खरगोन में सरपंच पति और उसका साथी एक लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार, जमीन विवाद सुलझाने मांगे थे 25 लाख

सरपंच पति समेत दो लोग 1 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तार

खरगोन, 8 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के खरगाेन जिले में इंदाैर लाेकायुक्त ने बुधवार काे सरपंच पति और उसके साथ काे एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है।आराेपित ने जमीन विवाद सुलझाने के एवज में 25 लाख रुपये की मांग की थी। लाेकायुक्त द्वारा नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदौर निवासी रिटायर्ड सैनिक अंतिम जैन ने इंदाैरा लाेकायुक्त काे शिकायत दर्ज कराई थी। फरियादी अंतिम जैन ने शिकायत में बताया कि उसकी कृषि भूमि के रास्ते के एवज में छोटी कसरावद ग्राम पंचायत के सरपंच पति द्वारा कुल 25 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। जांच उपरांत आराेप सही पाये जाने पर बुधवार काे लाेकायुक्त ने सरपंच पति और उनके एक साथी को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मंडलेश्वर रेस्ट हाउस में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सरपंच पति सुरजीत सिंह राठौर और उनके साथी धर्मेंद्र सिंह राठौर के रूप में हुई है। फिलहाल लाेकायुक्त पुलिस नियमानुसार आगे की कार्रवाई में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top