धर्मशाला, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांगड़ा जिला में रविवार को हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। जिले में बीती रात से लगातार हुई भारी बारिश से 18 से ज्यादा घर गिर गए है। इसके अलावा खासकर जिला के निचले क्षेत्रों इंदौरा उपमंडल में भारी बारिश से करीब 100 घरों और 120 दुकानों में 5 फुट तक पानी भर गया। पानी के तेज बहाव से कई दुकानों के शटर टूट गए। दुकानों और घरों का सामान भी बह गया। लोगों के चारपाइयां, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और सोफे पानी में तैरते दिखे।
धर्मशाला के इंदौरा उपमंडल में इंदौरा पंचायत के वार्ड नंबर 2 और 3 में बाढ़ जैसे हालात बन गए। आपदा में 7 चौपहिया और 15 दोपहिया वाहन बह गए। 6 मकान पूरी तरह से और 10 मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए। 15 घरों की चारदीवारी भी पानी में बह गई। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा की चारदीवारी भी ध्वस्त हो गई।
वार्ड-2 में फंसे एक परिवार की तीन वार्ड-2 में फंसे एक परिवार की तीन महिलाओं और एक पुरुष को एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन ने बचाया। वार्ड नंबर-3 में एक मकान पूरी तरह ढह गया।
इंदौरा की आटा चक्की में पानी घुसने से गेहूं और आटा खराब हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह आपदा दिन में आने से बड़ी त्रासदी टल गई। कई घरों में रखा राशन और रोजमर्रा का सामान मलबे में दबकर नष्ट हो गया।
उधर आपदाग्रस्त लोगों का कहना है कि वार्ड-2 में अंधाधुंध निर्माण के चलते बरसात का पानी रोक दिया गया। पानी लगातार भरता गया और तालाब जैसा रूप ले लिया। दबाव बढ़ने पर दीवारें टूट गईं और अचानक तेज बहाव से पूरा इलाका डूब गया। लोग सामान बचाने का समय तक नहीं निकाल पाए और बच्चों सहित छतों पर चढ़कर जान बचानी पड़ी।
इस दौरान पंचायत प्रधान भोपाल कटोच, एएसपी धर्म चंद वर्मा, एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर, डीएसपी संजीव यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रशासन ने 300 लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था इंदौरा सराय भवन में कर दी है। राहत व पुनर्वास कार्य जारी है।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
