West Bengal

कुलतली में फिल्मी अंदाज़ में तृणमूल नेता पर हमला, चलीं गोलियां और बम

दक्षिण 24 परगना, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । दक्षिण 24 परगना जिले के कुलतली में रविवार शाम को तृणमूल कांग्रेस नेता पर जानलेवा हमला हुआ। हमलावरों ने एक के बाद एक गोली और बम चलाए। इस हमले में घायल तृणमूल नेता सलीम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम सलीम अपने इलाके की एक दुकान पर बैठकर चाय पी रहे थे। तभी अचानक इलाके में बिजली चली गई और अंधेरा छा गया। इसी अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और बम भी फेंके। सलीम के सीने और पीठ पर गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में यह शक जताया जा रहा है कि इस हमले में कई लोग शामिल थे और इसे पूरी योजना बनाकर अंजाम दिया गया।

पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हमला व्यक्तिगत रंजिश के कारण हुआ या इसके पीछे राजनीतिक साजिश है। पुलिस ने घायल नेता सलीम का बयान दर्ज किया है और प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

रविवार शाम व्यस्त इलाके में हुए इस हमले के बाद पुलिस ने पूरे क्षेत्र में भारी बल तैनात कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top