
झज्जर, 29 जून (Udaipur Kiran) । जिला के गांव धांधलान के सरपंच ने रविवार की दोपहर को जहर निगल कर आत्महत्या कर ली। उनका शव गांव के खेतों में मिला। सरपंच द्वारा आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ग्राम पंचायत धांधलान के सरपंच कृष्ण कुमार ने खेतों में पानी की एक खेल (होदी) के पास जाकर जहरीली गोलियां खा ली। बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सरपंच कृष्ण कुमार रविवार दोपहर को गांव के खेतों में गए और एक सार्वजनिक खेल( पशुओं को पानी पिलाने के लिए सीमेंट से बना एक छोटा टैंक) के पास बैठकर जहरीली गोलियां निगल ली। इसी बीच कृष्ण कुमार के भाई ने कृष्ण कुमार को मोबाइल फोन से कॉल करके घर आकर भोजन करने के लिए कहा। लेकिन कृष्ण कुमार ने कहा कि वह अंतिम बार भोजन कर चुका है और अब तो उसने अपनी जीवन लीला खत्म करने के लिए जहर खा लिया है। यह सुनते ही परिवार के लोग दौड़ते हुए तुरंत मौके पर पहुंचे। कृष्ण कुमार के मुंह से दुर्गंध युक्त झाग निकल रहे थे और हालत गंभीर थी। परिवार के लोगों ने उन्हें तुरंत पंडित भगवत दयाल शर्मा स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (पीजीआई) रोहतक पहुंचाया। जहां प्राथमिक इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
जानकारी मिलते ही बेरी थाना पुलिस पीजीआई पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। सरपंच कृष्ण कुमार द्वारा आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। वह आठ भाइयों में चौथे नंबर के थे। करीब 22 साल की बीसीए पास बेटी कीर्ति और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे पारस के पिता कृष्ण कुमार खेती-बाड़ी करते थे और अच्छी खासी वोटों से जीत कर गांव के सरपंच बने थे। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने कृष्ण कुमार का शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज
