CRIME

जशपुर जिले में सनकी पुत्र ने अपनी ही मां की हत्या कर शव को टुकड़ों में काटा

गिरफ्तार आराेपित जीतराम यादव

जशपुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी थाना क्षेत्र के बेंद्रेरभाद्र बस्ती में एक युवक ने अपनी ही मां गुला बाई(59 वर्ष ) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दी है । इतना ही नहीं आरोपित ने मां के शव को कई टुकड़ों में काट दिया। आरोपित का नाम जीतराम यादव (28 वर्ष)बताया गया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, जीत राम कुछ समय पहले तक केरल में मजदूरी करता था। वहां उसके व्यवहार में अचानक बदलाव आया और उसकी मानसिक स्थिति बिगड़ने लगी। दो दिन पहले ही परिजन उसे इलाज के लिए घर लेकर आए थे।

जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह आज बताया कि घटना का सही कारण अभी पता नहीं चल पाया है और पहली नज़र में ऐसा लगता है कि यादव मानसिक रूप से अस्थिर है। स्थानीय ग्रामीणों ने जानकारी दी है कि घटना मंगलवार की सुबह की है । घटना को अंजाम देने के बाद जीत राम शव के पास बैठकर गाना गाने लगा। हाथ में कुल्हाड़ी थामे बैठे आरोपित को देखकर पूरे गांव में दहशत फैल गई और गांव वाले मौके पर इकट्ठे हो गए। घटना की सूचना कुनकुरी पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपित जीत राम यादव ने कुल्हाड़ी से हमला करने की कोशिश की। काफी मशक्कत के बाद पुलिस टीम ने आरोपित को काबू में लेकर गिरफ्तार किया और कुल्हाड़ी जब्त कर ली।

पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों के बयान दर्ज किए हैं। कुनकुरी पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर मामले की गहन जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है ।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top