
रांची, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के समाहरणालय स्थित कार्यालय में लगे जनता दरबार में के समक्ष सोमवार को बड़ी संख्या में फरियादी अपनी समस्याएं लेकर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को रैयतों की जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में ग्रामीण इलाकों से आने वाले लोगों की संख्या अधिक रही। उपायुक्त ने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याएं पहले सुनी।
वृद्धा पेंशन समस्या का तत्काल समाधान
सामाजिक सुरक्षा के तहत वृद्धा पेंशन नहीं मिलने की शिकायत लेकर पहुंची। एक महिला की समस्या का मौके पर ही निष्पादन किया गया। उपायुक्त ने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को जांच करने के निर्देश दिया, जिसमें पता चला कि महिला की पेंशन स्वीकृत है और बैंक खाते में राशि भी आ रही है, लेकिन केवाईसी अपडेट नहीं होने से राशि निकासी में बाधा आ रही थी।
उपायुक्त ने संबंधित बैंक को तुरंत डीबीटी चालू करने का निर्देश दिया।
परिवार से बेदखल बुजुर्ग पहुंचे जनता दरबार
रांची के डोरंडा निवासी बुजुर्ग अपने बेटों की ओर से जमीन से बेदखल किए जाने की शिकायत लेकर जनता दरबार पहुंचे।
बुजुर्ग ने भावुक होकर अपनी आपबीती उपायुक्त के समक्ष रखी। उपायुक्त ने सिटी एसपी और संबंधित अंचल अधिकारी को इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिया।
वहीं जनता दरबार में लंबित दाखिल-खारिज, सीमांकन, दोहरी जमाबंदी, भूमि पर अवैध कब्जा, पंजी-दो में सुधार जैसे कई राजस्व संबंधी मामलों का निबटारा किया गया।
उपायुक्त हर मामले में दस्तावेजों की खुद जांच की और संबंधित अंचल अधिकारियों से फोन पर बात कर त्वरित समाधान के निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
