Jammu & Kashmir

जम्मू-कश्मीर में जेईआई और फला-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े 215 स्कूलों पर सरकार का कब्ज़ा, पूर्व मंत्री ने फैसले का किया स्वागत

जम्मू-कश्मीर में जेईआई और फला-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े 215 स्कूलों पर सरकार का कब्ज़ा, पूर्व मंत्री ने फैसले का किया स्वागत

जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री बाली भगत ने केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी और इसके सहयोगी फला-ए-आम ट्रस्ट से जुड़े 215 स्कूलों को अपने अधीन लेने के निर्णय का जोरदार समर्थन किया। उन्होंने इस कदम को लंबे समय से प्रतीक्षित और आतंकवाद व कट्टरता के खिलाफ निर्णायक हमला बताया। भगत ने प्रेस बयान में कहा, मैं केंद्र सरकार की इस कार्रवाई की सराहना करता हूँ। यह आतंकवाद और उन स्थानों पर सीधा प्रहार है जहाँ उग्रवादी विचारधाराएँ पनपती रही हैं। जम्मू-कश्मीर में जो भी लोग आतंकवाद के अंत की कामना रखते हैं, वे इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यह कदम उस पूरे पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ देगा, जो वर्षों से कुछ शैक्षणिक संस्थानों के माध्यम से आतंकवाद से जुड़ा रहा है। अब ये स्कूल सरकारी प्रबंधन में चलेंगे और सरकारी पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा, जिससे सैकड़ों बच्चों का भविष्य सुरक्षित होगा। उन्होंने इसे जम्मू-कश्मीर से जिहादी शिक्षा समाप्त करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि इससे शिक्षा मुख्यधारा के मूल्यों के अनुरूप होगी तथा सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने मोदी सरकार की राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद-रोधी प्रयासों में दृढ़ नीतियों की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा कि यह फैसला छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित करने के साथ-साथ उन उग्रवादी प्रभावों को भी समाप्त करेगा, जो अतीत में कुछ संस्थानों के माध्यम से फैलाए गए थे। साथ ही स्थानीय समुदायों से अपील की कि वे सरकार की इस पहल का समर्थन करें और ऐसी शिक्षा को बढ़ावा दें जो शांति, विकास और राष्ट्रीय एकता को मज़बूत करे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top