
जयपुर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिंदायका थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत एक कार्रवाई करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों आरोपित जेल में बंदियों को नशे की दवाइयां सप्लाई करते थे। इनमें से एक अस्पताल का नर्सिंग ऑफिसर और दूसरा सजायाफ्ता बंदी है। दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर (पश्चिम) डीसीपी हनुमान प्रसाद ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत एक कार्रवाई करते हुए जेल में बंदियों को नशे की दवाइयां सप्लाई करने वाले गोगराज गढ़वाल निवासी गोविंदगढ़ जिला जयपुर हाल केंद्रीय कारागार जयपुर और राजकुमार जाट निवासी राजगढ जिला चुरू हाल नर्सिंग ऑफिसर द्वितीय ग्रेड कारागार जयपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस गिरोह से जुड़े आरोपित इन टैबलेट्स और कैप्सूल को बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमाते हैं। पहले जेल में रहने के दौरान जेल के नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार से इनकी पहचान हो गई थी। इन्होंने जेल में बंदियों को ज्यादा मूल्य लेकर नशीली दवाइयां सप्लाई करने की साजिश रची। जिसमें नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार ने मुख्य भूमिका निभाई। उसने अपने पद का फायदा उठाकर इस खेल में मुख्य भूमिका निभाई और अवैध तरीके से नशीली दवाइयां जेल में मोटे मुनाफे पर सप्लाई करने लगा।
गौरतलब है कि इससे पहले भांकरोटा थाना पुलिस ने तीन आरोपितों को नशीली दवाइयों और कैप्सूल के साथ पकड़ा था। इस मामले में जांच पडताल बिंदायका थाना पुलिस कर रही थी। जहां जांच पड़ताल में सामने आई जानकारी के बाद थानाधिकारी विनोद कुमार के नेतृत्व में गढ़वालों की ढाणी (जयपुर) निवासी गोगराज गढ़वाल को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। उससे पूछताछ में जेल के नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार का नाम सामने आया। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं इस गिरोह में शामिल उत्तर प्रदेश के करमचंद पुर निवासी अभिराज सिंह, जयसिंहपुरा (जयपुर) निवासी संपत सिंह और अंकुश अग्रवाल को पहले भांकरोटा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
—————
(Udaipur Kiran)
