Madhya Pradesh

जबलपुर में फिर धर्मांतरण का मामला, बजरंग दल के विरोध पर हुई कार्रवाई

धर्मांतरण, बजरंग दल के विरोध पर हुई कार्रवाई

जबलपुर, 29 जून (Udaipur Kiran) । सुहागी पटेल नगर में धर्मांतरण का एक मामला उजागर हुआ है, जहाँ एक घर में चंगाई सभा के नाम पर ईसाई धर्म अपनाने के प्रयास किए जा रहे थे। इस पूरे मामले का खुलासा बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे और भारी विरोध दर्ज कराया। विरोध के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मौके पर चल रही गतिविधियों की जांच शुरू की।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रानी दुर्गावती जिला के पदाधिकारियों का आरोप है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को दवाइयों, इलाज और पैसों का लालच देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। विरोध के बाद पुलिस ने आयोजन को तत्काल बंद करवाया और संबंधित लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला कायम करके 5 लोगो की गिरफ्तारी की हे।

—————

(Udaipur Kiran) / विलोक पाठक

Most Popular

To Top