Madhya Pradesh

इंदौर में दिवाली की रात बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से किया हमला, इलाज के दौरान मौत

इंदाैर में दिवाली की रात बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से किया हमला

इंदौर, 21 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में दिवाली की रात 10-12 बदमाशों ने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। घायल दोस्त को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दाैरान उसकी माैत हाे गई। मृतक खुद भी लिस्टेड बदमाश था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वारदात का एक सीसीटीवी सामने आया है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार मामला आजाद नगर के पालदा इलाके की है। आजाद नगर थाना टीआई लोकेंद्र भदौरिया के मुताबिक, यह वारदात सोमवार देर रात करीब 1 बजे हुई। मृतक की पहचान राजा सोनकर (30) पुत्र सतीश सोनकर, निवासी पारसी मोहल्ला के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि राजा साेमवार रात अपने साथियों के साथ पालदा इलाके में एक निजी बस डिपो के पास गार्ड रूम के बाहर शराब पार्टी कर रहा था। इसी दौरान विवाद हो गया, जो मारपीट और चाकू से हमले तक पहुंच गया। वारदात का एक सीसीटीवी सामने आया है, जिसमें युवक हमले के बाद उठता था, लेकिन लड़खड़ाने लगता है। परिजन उसे एमवाय अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार, इस मामले में वसीम और उसके साथियों का नाम सामने आया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि राजा संयोगितागंज थाने का लिस्टेड बदमाश था और उसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कुछ समय पहले संयोगितागंज पुलिस ने उसे जिलाबदर भी किया था, जिसकी अवधि 10 नवंबर को समाप्त होनी थी।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top