HimachalPradesh

हिमाचल में तानाशाही सरकार, अब बच्चों पर भी दर्ज हो रहे केस : त्रिलोक जमवाल

शिमला, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । भाजपा विधायक एवं वरिष्ठ प्रवक्ता त्रिलोक जमवाल ने कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि हिमाचल प्रदेश में तानाशाही चल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बात-बात पर जनता, कर्मचारियों, विपक्ष और अब तो बच्चों तक पर एफआईआर दर्ज कर रही है।

त्रिलोक जमवाल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि हाल ही में सोलन जिले के दाड़लाघाट में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान कुछ बच्चों और स्थानीय लोगों ने भोजन की व्यवस्था न होने पर नारेबाजी की, जिस पर सरकार ने उन पर भी एफआईआर दर्ज कर दी। उन्होंने इसे अत्यंत निंदनीय और तानाशाही प्रवृत्ति का उदाहरण बताया। उनका कहना था कि यह पहली बार है जब हिमाचल में निर्दोष बच्चों और आम जनता पर इस तरह की कार्रवाई हुई है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस सरकार की आदत बन गई है कि जो भी उसके खिलाफ आवाज उठाए, उस पर केस दर्ज कर दिया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि शिक्षकों द्वारा मांग उठाने पर सरकार ने एक ही दिन में 900 से अधिक एफआईआर दर्ज की थीं। सचिवालय के बाहर दृष्टिबाधित लोगों ने जब अपने अधिकारों की बात की, तो उनके खिलाफ भी मामले दर्ज किए गए। यहां तक कि सचिवालय कर्मचारी संघ द्वारा धरना देने पर कर्मचारियों को मेमो और ट्रांसफर ऑर्डर थमा दिए गए।

उन्होंने कहा कि विपक्षी नेताओं पर भी एफआईआर दर्ज करने की परंपरा सरकार ने बना ली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल और पूर्व मंत्री सुखराम चौधरी पर भी इसी मानसिकता के तहत मामले दर्ज किए गए।

त्रिलोक जमवाल ने आरोप लगाया कि आपदा के समय जब लोग राहत की उम्मीद में सरकार की ओर देखते हैं, तब भी कांग्रेस सरकार उन पर केस करती है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top