West Bengal

हरिश्चंद्रपुर में युवक को भीड़ ने बनाया बंधक, पुलिस से छुड़ाने की कोशिश

मालदह, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । मालदह जिले के हरिश्चंद्रपुर थानांतर्गत दतियान गांव में सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक युवक को बंधक बना लिया। आरोप था कि युवक ने गांव की एक लड़की को आपत्तिजनक प्रस्ताव दिया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की रैपिड टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाने लगी तभी कुछ लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस वैन को रोककर युवक को छीनने की कोशिश की। आरोप है कि वे पंचायत बैठक कर मामले को निपटाना और पैसों की उगाही करना चाहते थे।

पुलिस अधिकारियों ने धैर्य और सतर्कता के साथ स्थिति को संभाला और युवक को सुरक्षित थाने ले आए। बाद में चांचल के एसडीपीओ अतिरिक्त बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया और वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है।

फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। गांव और आस-पास के इलाक़े में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस पिकेट तैनात कर दी गई है। मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top