
हरिद्वार, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोमवार को कांगड़ा घाट पर एक ही परिवार के पांच लोगों को एसडीआरएफ टीमों ने गंगा में डूबने से बचाने का काम किया है। यह लोग स्नान करते हुए पानी के तेज बहाव में आगे की ओर बह कर डूबने लगे। डूबने वालों की चीख पुकार के बीच पूर्व से ही कांगड़ा घाट पर कड़ी निगरानी के साथ मुस्तैद एसडीआरएफ टीम द्वारा सब इंस्पेक्टर पंकज खरोला के नेतृत्व मे हेड कांस्टेबल आशिक अली तथा कॉस्टेबल नीतेश खेतवाल डूबते हुए कावड़ियों तक पहुंचे, दूसरे छोर से हेड कांस्टेबल विजय खरोला, कांस्टेबल कविंद्र चौहान , शिवम, अनिल,रमेश द्वारा तैरकर पहुंच बनाई गई और एक एक कर सभी को बोट में बैठाया और सुरक्षित निकाला।
रेस्क्यू किए गए लोगों में आरती पुत्री संजय, उम्र-19 वर्ष, पलक पुत्री संजय,उम्र-15 वर्ष, सागर पुत्र संजय उम्र-16 वर्ष, विशाल पुत्र कुक्कू, उम्र-18 वर्ष व वीर पुत्र कुक्कू , उम्र-14 वर्ष, निवासी- फारुखनगर, गुड़गांव, हरियाणा शामिल है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
