Uttar Pradesh

यूपी के हमीरपुर में ड्रोन की अफवाहों से दहशत, लोग रात भर कर रहे पहरा

पुलिस विभाग ने टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं और ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिना पुष्टि के फैलाई जाने वाली खबरों पर भरोसा न करें।

हमीरपुर, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में इन दिनों ड्रोन और चोरों की अफवाहों ने आम जनमानस को दहशत में डाल दिया है। लोगों का कहना है कि रात में आसमान में रहस्यमयी ड्रोन उड़ते देखे जाते हैं, जो घरों की रेकी करने के बाद चोरी की घटनाओं को अंजाम दिलवाते हैं। इस अनिश्चितता के चलते लोग रात-रात भर जागकर पहरा देने को मजबूर हैं।

हमीरपुर के मौदहा कस्बे के ओरी तालाब इलाके में अफवाह फैली कि मोक्षधाम में चोर छिपे हैं। देखते ही देखते लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए और पुलिस बुलानी पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली, लेकिन कोई चोर या संदिग्ध नहीं मिला। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसी तरह राठ कोतवाली क्षेत्र के टोला औंता गांव में देर शाम अज्ञात ड्रोन कैमरे के उड़ते देखे जाने से लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने कहा कि यह ड्रोन कई बार गांव के ऊपर चक्कर लगाता रहा। सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की।

कोतवाली प्रभारी रामआसरे ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत देने की अपील की। हमीरपुर ही नहीं, बल्कि बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात और फतेहपुर से भी ऐसे मामलों की चर्चाएं सामने आ रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात में आसमान में अजीब रोशनी या ड्रोन जैसी आकृति दिखती है, जिससे वे घबरा जाते हैं। कई जगह लोग गांव की गलियों में पहरा दे रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी इस तरह की घटनाओं की तस्वीरें व संदेश वायरल हो रहे हैं।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अब तक किसी भी मामले में चोरी या आपराधिक वारदात से ड्रोन का सीधा संबंध साबित नहीं हुआ है। बावजूद इसके, अफवाहों के कारण लोगों में डर बढ़ता जा रहा है।

एसपी डाँ.दीक्षा शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि ड्रोन उड़ने की सूचनाएं मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पुलिस ने सभी को इस तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है। बताया कि इस तरह के मामले में पुलिस लगातार नजर रखे है। अफवाह फैलने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी——————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top