
परिवार के लोग बाहर खाने में गए थे, वापिस लौटने पर लगा पता, फुटेज में नौकर ने दो और लोगों को बुलाया
जोधपुर, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के शास्त्रीनगर स्थित आदर्श सोसायटी में रविवार की रात को नेपाली नौकर ने अपने दो साथियों संग मिलकर सेठ के घर में सैंध मार दी। तकरीबन 40 तोला सोना और कुछ जरूरी सामान ले गया। वारदात महज आधे घंटे में की गई। सीसीटीवी फुटेज में घटनाक्रम 9.40 से 10.20 के बीच होना पता लगा है। पुलिस अब फुटेज के आधार पर कड़ी जोड़ रही है।
थानाधिकाारी जुल्फिकार अली ने बताया कि आदर्श सोसायटी में रहने वाले वरूण सांड के घर में चोरी हुई। रात को परिवार सहित बाहर डिनर पर गए थे। घर में नेपाली नौकर था। जिसे लगाए हुए 15-20 दिन ही हुए थे। उसे 19 जुलाई को रखा गया था। रात को वरूण सांड परिवार सहित किसी डिनर कार्यक्रम में गए थे। वापिस साढ़े दस बजे के आस पास लौटे तो नौकर नहीं मिला। इस पर उसकी तलाश करने के साथ अलमारी आदि को चैक किया गया तो पता लगा कि वह सोना इत्यादि चुरा ले गया।
थानाधिकारी जुल्फिकार अली के अनुसार सीसीटीवी फुटेज से पता लगा कि नेपाली नौकर ने दो और लोगों को बुलाया था। उनके साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज से अब उसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
