Madhya Pradesh

ग्वालियर जिले में भी “सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ 17 सितम्बर को

अधिकारियों की बैठक

– बाल भवन में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, बाल भवन में स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर भी लगेगा

ग्वालियर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में भी सेवा पखवाड़ा के पहले दिन यानी 17 सितम्बर को “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान शुरू होगा। इस दिन सेवा पखवाड़ा एवं इस अभियान के शुभारंभ के लिये बाल भवन में वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रात: 10 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में इस दिन धार जिले के ग्राम भैंसोला में आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एलईडी स्क्रीन के जरिए जिला स्तरीय कार्यक्रम में होगा। यह प्रसारण जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में भी होगा। बाल भवन परिसर में इस अवसर पर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर व रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा। राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के पालन में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” के तहत विभिन्न प्रकार की रचनात्मक व सेवाभावी गतिविधियां आयोजित होंगी।

मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह जानकारी देते हुए “सेवा पखवाड़ा एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान को जिले में प्रभावी ढंग से आयोजित करने के लिए विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं। अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने इन सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सेवा पखवाड़ा के दौरान सभी गतिविधियां सुव्यवस्थित व प्रभावी ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिए।

कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को हुई बैठक में जानकारी दी गई कि “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण व आवश्यक जाँचें कर उपचार किया जायेगा। यह अभियान सरकार द्वारा इस भाव के साथ चलाया जा रहा है कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त राष्ट्र की आधारशिला है। अभियान के तहत मधुमेह, उक्त रक्तचाप, एनीमिया व क्षय रोग इत्यादि बीमारियों की स्क्रीनिंग और जाँच की जायेगी। राज्यव्यापी स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, एनीमिया, क्षय रोग की स्क्रीनिंग और जांच भी की जाएगी। माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य के लिए प्रसव पूर्व जांच और पोषण परामर्श भी दिया जाएगा। किशोरियों के लिए माहवारी स्वच्छता और पोषण पर प्रशिक्षण सत्र भी आयोजित होंगे।

21 सितम्बर को नमो मैराथन

बैठक में बताया गया कि सेवा पखवाड़ा के दौरान 21 सितम्बर को “आत्मनिर्भर भारत-विकसित भारत” की थीम पर “नमो मैराथन दौड़” का आयोजन होगा। इस मैराथन दौड़ में महाविद्यालयीन एवं बड़ी कक्षाओं के स्कूली विद्यार्थी, खिलाड़ी, एनसीसी व गाइड एवं शहर के नागरिक सहभागिता करेंगे। मैराथन के लिये महाराज बाड़ा से सराफा, डीडवाना ओली, गश्त का ताजिया, पाटनकर चौराहा व दौलतगंज होते हुए जीवाजी चौक का मार्ग प्रस्तावित किया गया है। सभी संबंधित अधिकारियों को प्रतिभागियों को सूचित करने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश अपर कलेक्टर कुमार सत्यम ने दिए।

“एक पेड़ माँ के नाम व एक बगिया माँ के नाम” के तहत होगा वृक्षारोपण

सेवा पखवाड़ा के दौरान शहर के आनंद पर्वत सहित अन्य स्थानों पर “एक पेड़ माँ के नाम व एक बगिया माँ के नाम” अभियान के तहत सामूहिक वृक्षारोपण किया जायेगा। 18 सितम्बर को आनंद पर्वत पर वृक्षारोपण करने का कार्यक्रम बनाया गया है। इसी तरह शहर के अन्य स्थानों पर विभिन्न तिथियों में इन अभियानों के तहत नमो पार्क, नमो वन एवं नमो उपवन विकसित किए जायेंगे। विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे।

स्वच्छता एवं यह गतिविधियाँ भी होंगी

सेवा पखवाड़े के दौरान सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम भी आयोजित होंगे। सामूहिक भागीदारी से प्रमुख भवनों व सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान के जरिए साफ-सफाई कर जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुँचाया जायेगा। सेवा पखवाड़े के दौरान महिला स्व-सहायता समूहों एवं स्थानीय शिल्पियों द्वारा तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी भी जिला एवं विकासखंड मुख्यालयों पर लगाई जायेगी। इसी तरह गाँधी जयंती 2 अक्टूबर को खादी उत्पादों की प्रदर्शनियाँ लगेंगी। “विकसित भारत” थीम पर महाविद्यालयों व विद्यालयों में चित्रकला, वाद-विवाद व निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित होंगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top