
ग्वालियर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंगलवार को देर रात शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में हुई बारिश के बाद बुधवार को शहर में दोपहर के समय अचानक आईं काली घटनाएं बरस पड़ीं। इस दौरान 38.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान भी ग्वालियर-चंबल संभाग में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है।
ग्वालियर में पिछले तीन दिन से मौसम शुष्क था। ऐसे में तेज धूप निकलने से जहां तापमान बढक़र 36 डिग्री सेल्सियस के पास चला गया था वहीं वातावरण में उमस भी बढ़ गई थी। बीते मंगलवार की शाम को आए बादल देर रात में बरसे। हालांकि इस दौरान मुरार सहित शहर के चुनिंदा क्षेत्रों में ही बारिश हुई। इस दौरान 10.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बुधवार को सुबह से ही आसमान में बादल थे। हालांकि दोपहर तक हल्की धूप भी खिली रही। दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद आसमान में अचानक काली घटाएं घुमडऩे लगीं और पौने एक बजे से बारिश शुरू हो गई जो अपरान्ह लगभग साढ़े तीन बजे तक जारी रही। इस दौरान कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश होती रही। इस दौरान 38.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इस प्रकार पिछले 24 घंटे में कुल 48.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।
मंगलवार को अधिकतम तापमान 35.7 और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस पर था लेकिन आज मौसम में आए बदलाव के चलते अधिकतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस गिरावट के साथ 31.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है। न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस आंशिक गिरावट के साथ 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस कम है। यहां बता दें कि एक जून से अब तक शहर में कुल 754.7 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 48.1 मिलीमीटर अधिक है। ग्वालियर में मानसून सीजन यानी एक जून से तीस सितंबर तक सामान्य बारिश का आंकड़ा 706.6 मिलीमटर है।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा
