

गोरखपुर, 28 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गाेरखपुर में एसआईआर गणना प्रपत्र से जुड़े काम तेज करने के लिए नगर निगम सदन में शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्र में अधिक से अधिक एसआईआर (स्पेशल समरी रिवीजन) गणना प्रपत्रों को भरवाकर मतदाता सूची के अद्यतन कार्य को समयबद्ध और सुचारु रूप से पूरा करना रहा।
बैठक में नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त विनीत कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त दुर्गेश मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार, जीडीए के ओएसडी प्रखर वर्मा, एसीएम प्रथम प्रशांत वर्मा सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
डीएम दीपक मीणा ने कहा कि एसआईआर गणना प्रपत्र भरवाने का कार्य पूरे शहर में लगातार प्रगति पर है। इसमें नगर निगम, गीडा और जीडीए सक्रिय सहयोग दे रहे हैं। तीनों एजेंसियों के कार्मिकों को बीएलओ की भूमिका में तैनात किया गया है, ताकि शहरी क्षेत्र में रहने वाले अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचकर गणना प्रपत्र सही तरीके से भरे जा सकें।
बैठक में प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ द्वारा उठाई गई समस्याओं पर भी विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र में सामने आई सभी समस्याओं को गंभीरता से सुना गया था और उनका समाधान भी कराया गया है। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि नगर निगम के सभी वार्डों में अभियान को पहले से अधिक तेज गति से चलाया जा रहा है। बीएलओ को घर-घर जाकर प्रपत्र भरवाने तथा दस्तावेजों का सत्यापन करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की तकनीकी दिक्कत या फील्ड समस्या आने पर उसे तुरंत संबंधित वरिष्ठ अधिकारी से साझा किया जाए, ताकि समाधान तत्काल उपलब्ध कराया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय