Delhi

गांधी नगर में युवक ने की विधायक लवली के खिलाफ नारेबाजी, पकड़ा गया

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक अरविंदर सिंह लवली शुक्रवार को क्षेत्र में सार्वजनिक सभा को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक व्यक्ति ने अचानक उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया।

शाहदरा जिले के पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम के अनुसार पकड़े गए व्यक्ति की पहचान अजीत नगर, गांधी नगर निवासी प्रवीण शर्मा (60) के रूप में हुई है। वह अजीत नगर में टीवी केबल का व्यवसाय करता है और खुद को पिछले 40 वर्षों से भाजपा का कार्यकर्ता बताता है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, प्रवीण शर्मा सभा स्थल पर लगे बैरिकेड्स के पीछे वाली गली में खड़ा होकर नारे लगा रहा था। उसका कहना था कि उसकी आवाज़ मुख्यमंत्री तक पहुंचनी चाहिए।

मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत उसे काबू कर लिया और वहां से हटा दिया। पुलिस ने साफ किया है कि इस दौरान किसी भी स्तर पर विधायक या मंच की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई।

फिलहाल पुलिस प्रवीण शर्मा से पूछताछ कर रही है।

———-

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top