Haryana

फरीदाबाद : जिम में युवक बेहोश होकर अलमारी के नीचे दबा, साथी ने बचाई जान

कुनाल को होश में लाने की कोशिश करता अभिमन्यु

फरीदाबाद, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद सेक्टर 11 स्थित जिम में एक्सरसाइज करने के बाद एक युवक बेहोश हो गया। हादसा उस समय हुआ जब वह अलमारी में कपड़े रख रहा था। जिम कर रहे एक दूसरे युवक ने उसको उसको अलमारी के नीचे से निकाला। युवक के सिर में चोट आई है। सेक्टर 11 में खुले स्पेक्ट्रम जिम में गांव मुजेसर की इन्द्रा कालोनी का रहने वाला कुनाल नामक युवक मंगलवार सुबह जिम में एक्सरसाइज करने के लिए आया था। कुछ समय एक्सरसाइज करने के बाद वह अपने पसंद का गाना लगाने के लिए रिसेप्शन की तरफ चला गया। गाना बदलने के बाद कुनाल ने देखा कि कुर्सी पर उसकी शर्ट रखी हुई है, जिसको वह अलमारी के लाकर में रखने के लिए चला गया। उसने लाकर खोला ही था कि उसको चक्कर आने लगे और अलमारी के साथ नीचे गिर गया। इस दौरान उसके ऊपर पूरी अलमारी गिर पड़ी। अलमारी गिरने की आवाज सुनकर जिम में एक्सरसाइज कर रहा दूसरा युवक मुजेसर निवासी अभिमन्यु लांबा (16 ) दौड़ कर आया। अभिमन्यु ने अकेले ही कुनाल के ऊपर से अलमारी को हटाकर दूर किया। जिसके बाद अभिमन्यु ने देखा कि कुनाल बेहोशी की हालत में है। इसलिए उसने कुनाल को जगाने का प्रयास किया, इस दौरान वह लगातार उसकी हथेलियों का रगड़ता रहा। अभिमन्यु ने इस दौरान कुनाल के चेहरे पर बोतल के पानी से छींटे भी मारे। कुनाल को होश में ना आता देख , अभिमन्यु नीचे गया और जिम मालिक सहित लोगों को बुलाकर लाया। जिम संचालक ने कुनाल के घरवालों को सूचना दी। जब तक घरवाले जिम पहुंचे तब तक कुनाल को होश आ चुका था। अलमारी के गिरने से कुनाल के सर में चोट लग गई, कुनाल को अस्पताल लेकर जाया गया। जहां पर सर पर लगी चोट पर पट्टी करने के बाद उसको वापस घर भेज दिया गया।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top