Haryana

फरीदाबाद में कर्ज से परेशान व्यक्ति गाड़ी छोड़ हुआ लापता

मोहिंदर शर्मा का फाइल फोटो

फरीदाबाद, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । कर्ज से परेशान एक व्यक्ति के बुढैना पुल के पास अपनी गाड़ी छोडक़र गायब होने का मामला सामना आया है। पुलिस ने सूचना मिलने पर गुरुग्राम नहर और आसपास के इलाके में उसे तलाश किया, लेकिन अभी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेक्टर 14 इंचार्ज कृष्णलाल ने बताया है कि उनको सेक्टर 58 ,पार्क लैंड के रहने वाले हर्ष ने दी शिकायत में बताया कि उसके पिता मोहिंदर शर्मा गुरुवार शाम घर से घूमने के लिए जाने की बात बोलकर निकले थे। लेकिन काफी समय तक वापस घर नहीं पहुंचे। देर रात के समय उसके नंबर पर पापा का मैसेज आया कि वह घर नहीं आ सकते। उनके ऊपर ज्यादा कर्ज हो गया है इसलिए वह सब कुछ छोडक़र जा रहे हैं। इस मैसेज के मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस को मोहिंदर शर्मा की गाड़ी सेक्टर 14 पुल पर खड़ी हुई मिली है। पुलिस को शक हुआ कि मोहिंदर ने गाड़ी खड़ी कर नहर ने छलांग लगा दी है। जिसे बाद गुरुग्राम से गोताखोरों की टीम बुलाकर सर्च अभियान चला गया। लेकिन कई घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों की टीम को नहर के अंदर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। इंचार्ज कृष्णलाल ने बताया कि कर्ज के कारण मोहिंदर परेशान चल रहा था। जिस कारण वह गाड़ी को खड़ा कर कहीं चला गया है। लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उन्होंने कहा कि वह एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top