

अररिया 21 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
फारबिसगंज शहर में महिलाओं के गले से दिनदहाड़े चेन छिनतई की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है।छह दिनों के भीतर नगर परिषद क्षेत्र में दिनदहाड़े दो महिला के गले से चेन छिनतई की घटना ने पुलिसिंग को लेकर सवाल खड़ा कर दिया है।
भीड़भाड़ का इलाका हो या सुनसान सड़क पर चलने वाली महिलाओं को झपट्टामार के द्वारा निशाना बनाया जा रहा है।छह दिन पहले शनिवार को जहां सुभाष चौक पर ऑटो पर सवार सेवानिवृत कर्मचारी पद्मानंद सिंह की पत्नी से बाइक पर सवार दो झपटमारों ने सोने की चेन की छिनतई कर भाग निकला था।वहीं गुरुवार के दोपहर भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारी रंजीत कुमार की पत्नी पूजा कुमारी से बाइक पर सवार दो बदमाशों ने गले से सोने का चेन की छिनतई कर मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
गुरुवार दोपहर आरबी पब्लिक स्कूल से बच्चे को लेकर लौट रही पूजा कुमारी दूर संचार केन्द्र की बगल वाली गली में ज्यों ही घुसी।पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाशों में से एक बदमाश नीचे उतरा और दौड़कर महिला की ओर पहुंच कर उनके गले से सोने का चेन छीनकर बाइक पर सवार होकर भाग निकला।
महिला के चेन छिनतई के बाद महिला ने बाइक सवार का पीछा भी किया,लेकिन महिला बदमाश पर झपट्टा मारने की क्रम में गिर गई।जिससे वह जख्मी भी हो गई।सूचना के बाद मौके पर फारबिसगंज थाना से टाइगर मोबाइल सूरज कुमार,विपिन कुमार मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की।साथ ही टाइगर मोबाइल के जवान सूरज कुमार और विपिन कुमार ने सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।पीड़ित महिला कुम्हार टोला वार्ड संख्या चार की रहने वाली है।
मामले को लेकर फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने महिला के साथ चेन छिनतई की जांच करने की बात कही।उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों के शिनाख्त की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
