CRIME

दुर्गा मंदिर में चोरों ने किया हाथ साफ, लाखों के आभूषण और दानपेटी चोरी

सीसीटीवी फुटेज में कैद चोरी की वारदात।

मीरजापुर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । चुनार कोतवाली क्षेत्र के रायपुरिया गांव स्थित दुर्गा मंदिर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों के आभूषण और दानपेटी पर हाथ साफ कर दिया। वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

गुरुवार की देर रात चोर चैनल गेट का ताला काटकर मंदिर के अंदर घुसे और वहां से मां दुर्गा के नाक की नथिया, कान की बाली, मांग टीका, हार, चांदी की करधनी, मुकुट, छत्र समेत कई आभूषण और दानपेटी उठा ले गए।

सुबह ग्रामीणों ने मंदिर का ताला टूटा देखा तो हड़कम्प मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची चुनार पुलिस ने जांच शुरू की और फोरेंसिक टीम ने भी मौके से फिंगरप्रिंट समेत अन्य साक्ष्य जुटाए।

ग्रामीण रामफल निषाद, अखिल कश्यप, राजकुमार, जीउत राम, शंभूनाथ, रामदुलार, अवधेश एडवोकेट, अजीत कुमार आदि ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को लिखित तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की।

कोतवाल रविन्द्र भूषण मौर्य ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम गठित की गई है। जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान बरामद किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top