Chhattisgarh

धमतरी में छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से दिया जागरूकता का संदेश

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर उपस्थित नर्सिंग छात्राएं, चिकित्सक व अन्य अधिकारी।

धमतरी, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी कार्यालय धमतरी में 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जीएमएम नर्सिंग की छात्राओं ने रंगोली के माध्यम से बालिकाओं के अधिकारों एवं उनसे जुड़ी चुनौतियों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।

शनिवार को सीएमएचओ कार्यालय धमतरी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सीएमएचओ डा यू एल कौशिक ने बालिकाओं के लैंगिक समानता, शिक्षा और अवसरों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्हें सशक्त बनाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही हैं। बालक और बालिकाओं में भेद न करें। बालिकाएं आगे बढ़ती है, तो समाज भी आगे बढ़ता है। जिला समन्यवक ए के साहू ने बालिकाओं को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसूति पूर्व लिंग परीक्षण दंडनीय अपराध है। जिले में 1000 पुरुषों के पीछे 1008 महिलाएं है। यहां का लिंगानुपात अच्छा है। सकारात्मक सोच के साथ बालिकाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाएं और उनके अधिकारों की रक्षा करें। इस दौरान डीपीएम डा प्रिया कंवर, जिला क्षय अधिकारी डा आदित्य सिन्हा सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी एवं जीएनएम नर्सिंग की अध्ययनरत छात्राएं उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top