
देवास, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के देवास जिले में दो मासूम भाई-बहन की संदिग्ध अवस्था में मौत से सनसनी फैल गई। दोनों शुक्रवार रात बर्थडे पार्टी से लौटकर मां के साथ सो गए थे। शनिवार सुबह नहीं उठे। इसके बाद मां दोनों बच्चों को पड़ाेसियाें की मदद से संस्कार हॉस्पिटल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत दाेनाें काे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। प्रारंभिक ताैर पर मामला संदिग्ध हाेने के कारण मौत का कारण जानने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार दो मासूम बच्चों, 3 वर्षीय निशा और 7 वर्षीय हेमंत की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों बच्चे शुक्रवार रात को सोए थे, लेकिन सुबह नहीं उठे। बच्चों की मां प्रिया यादव, जो अपने पति विष्णु कटारा से अलग होकर डेढ़ महीने पहले देवास आई थीं, ने बताया कि वह ढांचा भवन में विक्की जगदाले के मकान में किराए पर रह रही थीं। प्रिया, मूल रूप से मथुरा की रहने वाली, ने अपने पति से प्रेम विवाह किया था, लेकिन वैवाहिक विवाद के चलते वह पहले पीथमपुर और फिर देवास में नौकरी के लिए आ गई थीं। बच्चाें के पड़ोसी रीना और उनके पति राकेश ने बताया कि रात को वे सभी पास रहने वाले एक बच्चे का जन्मदिन मनाकर घर लौटे थे। सुबह करीब 7 बजे बच्चों की मां प्रिया यादव ने उन्हें बताया कि निशा (3) और हेमंत (7) रात को सोए थे, जो सुबह उठ नहीं रहे हैं। औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया, मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मामला संदिग्ध है, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का पता चलेगा। रिपाेर्ट और बाकी सबूताें के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
मां प्रिया ने बताया कि कल रात को बच्चों के साथ पड़ोसी के बच्चे के जन्मदिन में गई थी। यहां सभी ने केक और बाद में दाल बाटी खाई। दोनों दूसरे बच्चों के साथ खेले भी। फिर घर आकर सो गए। रात करीब 2 बजे बेटा बिस्तर के नीचे आ गया, मैंने उसे वापस बिस्तर पर सुलाया। सुबह दोनों बच्चों को स्कूल जाने के लिए उठाया तो उनमें कोई हलचल नहीं थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों बच्चों का 17 जुलाई को ही शहर के एक निजी स्कूल में एडमिशन हुआ था। हेमंत पहली कक्षा और निशा नर्सरी में पढ़ाई कर रही थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
पड़ोस में रहने वाली रीना, पति राकेश ने बताया कि शुक्रवार रात को पास में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया था। शनिवार सुबह करीब 7 बजे प्रिया ने उन्हें सूचित किया कि बच्चे उठ नहीं रहे। बच्चों को तुरंत संस्कार हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए औद्योगिक थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है और बच्चों की मौत के कारणों का पता लगाने के लिए पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। प्रिया ने बताया कि वह नौकरी के लिए देवास आई थीं और अपने बच्चों के साथ अकेले रह रही थीं।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
