CRIME

देवरिया में मनबढ़ लोगों ने दुकानदार को मारी गोली, घायल रेफर

फोटो
फोटो

देवरिया, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) । सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया खास मंगली टोला निवासी राहुल चौरसिया (29) पुत्र विजय की मोबाइल की दुकान चटनी गडही के पास स्थित है। बुधवार की देर शाम दुकान पर अचानक दो अज्ञात युवक पहुंचे। उनहोंने मोबाइल बनवाया। मोबाइल बनाने के बदले रुपये मांगने पर विवाद हो गया। विवाद के दौरान एक युवक ने राहुल पर फायर झोंक दिया।

गोली चलने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। घटना के बाद दोनों हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल अवस्था में इलाज के लिए देवरिया मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। राहुल चौरसिया ने किसी तरह अपनी जान बचाई और आसपास के लोगों की मदद से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए घायल को रेफर कर दिया है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों और लोगों में दहशत का माहौल है।पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है। एडिशनल एसपी उत्तरी आनंद कुमार पांडेय मेडिकल कॉलेज देवरिया पहुंचे लेकिन उन्होंने बोलने से मना कर दिया।

(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक