CRIME

देहरा में लोगों के घरों पर डरावने संदेश वाले पत्थरों की बरसात, लोग दहशत में

डरावने संदेश वाला पत्थर।

धर्मशाला, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांगड़ा जिले के देहरा की ग्राम पंचायत खैरियां के वार्ड नंबर 2 पंसाल में पिछले एक हफ्ते से एक रहस्यमयी घटना ने लोगों की नींद उड़ा दी है। इस क्षेत्र में रातभर घरों पर गिरते पत्थरों ने दहशत का माहौल बना दिया। डरावने संदेशों से घिरे इन पत्थरों पर लिखा गया है एंड गेम बचके रहना अल्ला हु अकबर। सबसे अहम यह है कि यह घटना पूर्व विधायक होशियार सिंह के घर के पास ही 4-5 घरों पर हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि शुरुआत में एक घर का ताला और ग्लेज टूटा पाया गया। इसके बाद लगातार पत्थर गिरने लगे। कई परिवार डर के साए में रातभर जागते रहे। प्रधान जसवीर गुलेरिया ने कहा यह सब देखकर लोग परेशान हैं। कुछ संदिग्ध भी इलाके में देखे गए है। लेकिन सही जानकारी नहीं मिल रही। ग्रामीणों का कहना है कि शुरुआती दिनों में वे नहीं समझ पा रहे थे कि यह किसका काम है।

गौरतलब है कि पूर्व विधायक के घर पर एमएचए की सुरक्षा और सीआरपीएफ जवान तैनात हैं। बावजूद इसके उनके घर से थोड़ी दूरी पर पत्थरों का गिरना और डरावना संदेश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी।

मामले की जांच कर रहे एसपी मयंक चौधरी ने अब स्पष्ट किया है कि पूरे मामले का सच कुछ और ही था। उन्होंने कहा, शुरुआती जांच में यह पता चला है कि पत्थरों की बरसात कोई गंभीर मामला नहीं है। यह बच्चों की शरारत थी। उन्होंने मज़ाक में पत्थर फेंककर डर पैदा किया। ग्रामीण अब निश्चिंत रहें।

एसपी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पहले से ही मजबूत थी और पूर्व विधायक के घर की सुरक्षा में किसी तरह की कमी नहीं थी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अफवाहों में न आएं और सतर्क रहें। ग्रामीणों ने भी एसपी के बयान के बाद राहत की सांस ली। लेकिन कई लोग अभी भी आश्चर्यचकित हैं कि बच्चों ने इतनी डरावनी घटना को अंजाम देने के लिए पत्थरों पर संदेश कैसे लिखा। लोग अभी भी इस बात पर विश्वास नही कर रहे हैं कि यब बच्चों का काम हो सकता है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top