Uttar Pradesh

सीएसए में विद्यार्थियों ने तिरंगा साइकिल यात्रा निकाल कर देश भक्ति का दिया संदेश : कुलपति

सी एस ए  विश्वविद्यालय में साइकिल यात्रा विद्यार्थियों को हरी झंडी देते कुलपति ya

कानपुर, 14 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में स्थित चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा साइकिल यात्रा निकाली गई। रैली में अधिकारियों के साथ-साथ छात्रों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए देश भक्ति का संदेश दिया और लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत की। यह जानकारी गुरूवार सीएसए विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने दीं।

मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ आनंद कुमार सिंह ने तिरंगा साइकिल यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्रों के साथ अधिकारियों, वैज्ञानिकों , शिक्षकों ने भी साइकिल चलाई। इस दौरान तिरंगा झंडे लहराकर लोगों को देशभक्ति का संदेश दिया।

डॉ. खान ने बताया कि रैली विश्वविद्यालय के नंदी चौराहे से मुख्य द्वार तक गई और फिर वापस आई।

सीएसए कुलपति डॉ आनंद सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत तिरंगा साइकिल रैली निकाली गई है। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ मुनीश कुमार ने बताया कि रैली में 100 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। रैली का उद्देश्य रहा कि हर घर तक तिरंगा पहुंचाना और सभी व्यक्ति तिरंगा के महत्व को समझे।

(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद

Most Popular

To Top