Uttar Pradesh

कांग्रेस में खरगे बस नाम के, नहीं किसी काम के : केशव प्रसाद मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ,01 जुलाई (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस में खरगे बस नाम के, नहीं किसी काम के। बक़ौल खरगे वह खुद खुलेआम स्वीकार करते हैं कि फलां फ़ैसला कांग्रेस आलाकमान करेगा और कांग्रेस में आलाकमान का मतलब ही होता है सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा की ‘तिकड़ी’।

उप मुख्यमंत्री ने मंगलवार को अपने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर लिखा कि कभी जिनके सिर पर छत नहीं थी, आज पक्के घर हैं। जिन्हें अंधेरे की आदत थी, आज घर में बिजली है। जहां खुले में शौच मजबूरी थी, आज शौचालय है। चूल्हे के धुएं से जूझती थीं महिलाएं, अब गैस कनेक्शन है। बीमारी में इलाज सपना था, अब आयुष्मान कार्ड है। पानी भरने मीलों चलना पड़ता था, अब नल से जल है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं। ये सिर्फ आंकड़ा नहीं, ये सम्मान, सुरक्षा और सपनों की सच्ची कहानी है। यही है नया भारत, यही है सबका साथ सबका विकास और समाज सेवा।

——————

(Udaipur Kiran) / बृजनंदन

Most Popular

To Top