Jammu & Kashmir

सेवा भारती के सहयोग से डीसी कठुआ ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत सामग्री की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

With the support of Sewa Bharti, DC Kathua flagged off a vehicle carrying relief material to the affected areas

कठुआ 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । सेवा भारती द्वारा कठुआ में हाल ही में बादल फटने से बाढ़ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए राहत सामग्री वितरण अभियान शुरू किया गया। इस अवसर पर डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने राहत सामग्री से भरी गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

जानकारी के अनुसार इस अभियान के तहत 100 से अधिक प्रभावित परिवारों को खाने-पीने का सामान वितरित करने के लिए राहत सामग्री से भरी गाड़ी को रवाना किया गया। अधिकारियों ने इसे मानवता की सेवा और आपसी भाईचारे की मिसाल करार दिया। सेवा भारती के सदस्यों ने बताया कि यह राहत कार्य आगे भी निरंतर जारी रहेगा, ताकि प्रभावित परिवारों को समय-समय पर आवश्यक सहायता मिलती रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top