Uttrakhand

चिन्यालीसौड़ में ज्येष्ठ प्रमुख सहित 17 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ में ज्येष्ठ प्रमुख सहित 17 क्षेत्र पंचायत  ली शपथ

उत्तरकाशी, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । ब्लॉक मुख्यालय चिन्यालीसौड़ में बुधवार को ज्येष्ठ प्रमुख समेत शपथग्रहण समारोह से वंचित शेष 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को विधिवत रूप से पद एवं गोपनीयता शपथ दिलाई गई है। ब्लैक सभागार में तहसीलदार अर्पिता गहरवार ने ज्येष्ठ प्रमुख सुमित्रा देवी असवाल समेत 16 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

बता दें कि ब्लॉक प्रमुख रणबीर महंत, कनिष्ठ प्रमुख भानुप्रिया थपलियाल व 15 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को 28 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। लगातार बारिश के चलते 17 क्षेत्र पंचायत 28 अगस्त को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे। जिससे बाद शपथ से वंचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने मुख्य विकास अधिकारी उत्तरकाशी को शीकायत की थी।

सीडीओ एल एल सेमवाल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़ को निर्वाचित सदस्यों को विधिवत पुनः शपथग्रहण समारोह के आयोजन के निर्देश दिये थे। बुधवार सुबह विकासखंड सभागार में ब्लॉक प्रमुख सहित 35 क्षेत्र पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण के लिए एकत्रित है जिन्हें एक सादे कार्यक्रम में तहसीलदार चिनियाली साहब अर्पित अग्रवाल के द्वारा शपथ दिलाई गई।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज कोहली, विशिष्ठ अतिथि भाजपा के मंडल अध्यक्ष मनीष कुकरेती व जिला पंचायत सदस्य शिवराज सिंह बिष्ट ने किया।

नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष मनोज कोहली ने कहा कि यह शपथ ग्रहण समारोह केवल औपचारिकता नहीं है, बल्कि चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के विकास का एक नया अध्याय है। मुझे विश्वास है कि युवा ब्लॉक प्रमुख रणबीर महंत के नेतृत्व में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एकजुट होकर ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे जिससे आने वाले समय में यहां विकास की नई तस्वीर देखने को मिलेगी।

नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख रणवीर महंत ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख की जिम्मेदारी मेरे लिए सेवा का अवसर है। मेरा प्रयास रहेगा कि सभी चुनाव से पहले के सभी विकारों को भूल कर एक एक जनप्रतिनिधि को साथ लेकर क्षेत्र का समान विकास किया जाए। जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ किया जाएगा और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क व पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। हम पारदर्शिता और आपसी सहयोग के साथ विकास की नई दिशा तय करेंगे। कोशिश रहेगी कि कोई भी परिवार सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। सभी सदस्यों के सहयोग से एक ऐसा मॉडल तैयार करेंगे, जिससे चिन्यालीसौड़ ब्लॉक प्रदेश में और के लिए प्रेरणादायक बन सके।

कार्यक्रम का संचालन खंड विकास अधिकारी दलबीर सिंह असवाल ने किया। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन नेगी, राजेन्द्र महंत,रणवीर महंत, शुभम, रेवती पंवार, निर्मला, गणेश नौटियाल ,पवित्र देवी, दीपक, शैलेंद्र आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top