Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में अगले पांच दिनों तक उत्तरी हिस्से में आंधी-तूफान की चेतावनी

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में बारिश के आंकड़े

रायपुर, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के अनुसार मंगलवार को देर शाम छत्तीसगढ़ के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं और जमकर बारिश भी हो सकती है। विभाग ने अगले 5 दिनों तक उत्तरी प्रदेश में आंधी-तूफान की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है। प्रदेश के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग की तरफ से साेमवार की देर शाम काे जारी किए गए अलर्ट के अनुसार, रायपुर, दुर्ग, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, बिलासपुर, धमतरी, बलौदाबजार, मुंगेली, दंतेवाड़ा समेत अन्य कई जिलों में जमकर बारिश होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मानसून द्रोणिका औसत समुद्र तल पर अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, वाल्मीकि नगर, छपरा, जलपाईगुड़ी होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश से बिहार तक 0.9 किमी ऊंचाई पर भी एक द्रोणिका बनी है। इस मौसम तंत्र से पूरे प्रदेश में वर्षा की स्थिति बनी है।

बीते 24 घंटों में सर्वाधिक वर्षा कुसमी और बलरामपुर में 11 सेमी, चांदो में 5 सेमी और अंबिकापुर व रामानुजगंज में 4 सेमी दर्ज की गई। वहीं अन्य स्थानों जैसे भैयाथान, वांड्राफनगर, कापू, चांपा, लुंड्रा और दरिमा में 1 से 2 सेमी बारिश दर्ज की गई है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top