Uttrakhand

लंबित विवेचनाओं का प्राथमिकता से निस्तारित करें प्रभारी: एसपी

ऑनलाइन शिकायतों को निस्तारित करने के लिए करें त्वरित कार्रवाई

-ऑनलाइन जीडी आंकड़े कम होने पर पुलिस अधीक्षक हुए बनाराज

-अवैध शराब रोकने के लिए नियमित की जाय चेकिंग

रुद्रप्रयाग, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रह्लाद कोंडे ने सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित विवेचनाओं को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नए कानूनी प्रावधानों के हिसाब से विवेचनाओं को निस्तारित किया जाए और अभियोग पंजीकृत करने के बाद एसआईडी क्रियेट कर एफआईआर को लिंक किया जाय। उन्होंने सभी थाना व चौकी क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी रोकने और बेहतर यातायात के लिए निरंतर चेकिंग पर भी जोर दिया।

मासिक संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए पुलिस अधीक्षक ने गुमशुदगी प्रकरणों में लापता लोगों की खोजबीन के लिए प्राथकिता से प्रयास करने, सरहदी जिलों में मिलने वाले अज्ञात महिला व पुरूष के साथ ही शवों का जनपद में दर्ज डेटा से मिलान करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने किसी भी अपराध में गिरफ्तार होने वाले आरोपी के फिंगर प्रिंट नैफिस सिस्टम से अनिवार्य रूप से लेने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने सीसीटीएनएस पोर्टल से संबंधित ऑनलाइन जीडी के आंकड़ों काफी कम प्रदर्शित होने पर नाराजगी जताते हुए भविष्य में जीडी को शत-प्रतिशत ऑनलाइन करने को कहा।

उन्होंने ई-बीट मॉड्यूल का शत-प्रतिशत अनुपालन करने और लापरवाही बरतने वाले बीट आरक्षियों और हल्का प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करने की बात भी कही। उन्होंने एनडीपीएस अधिनियम में सार्थक कार्रवाई नहीं होने पर रोष जताते हुए सभी थाना व चौकी प्रभारियों को लंबित शिकायती प्रार्थना पत्रों का समय से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने को कहा।

उन्होंने एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त साइबर अपराध से संबंधित शिकायतों का समय से निस्तारण करने और साइबर ठीग से संबंधित प्रकरणों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने थाना व चौकी परिसर में साफ-सफाई रखने, पुलिस बल को उपयोग होने वाली सामग्री के लिए मांगपत्र देने और शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए थाना व चौकी स्तर पर भी विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने की बात कही।

इस मौके पर सीओ प्रबोध घिल्डियाल, यातायात निरीक्षक कैलाश शर्मा, प्रतिसार निरीक्षक दमयंती गरोड़िया, प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र कठैत, थाना प्रभारी मुकेश चौहान, थानाध्यक्ष महेश रावत, थानाध्यक्ष गुप्तकाशी कुलदीप पंत, प्रभारी पुलिस दूरसंचार कपिल नैथानी, प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गणनाथ बिष्ट आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top