
धौलपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राज्य सरकार द्वारा शहरी व ग्रामीण नागरिकों को प्रदत्त सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु सेवा पर्व पखवाड़ा के अन्तर्गत 17 सितम्बर से शहरी सेवा शिविरों व ग्रामीण सेवा शिविरों का शुभारंभ बुधवार को हुआ। जिले में ग्रामीण सेवा शिविर के तहत उपखण्ड धौलपुर के पचगांव एवं उपखण्ड सैपऊ के गढ़ी चटौला तथा शहरी सेवा शिविर के तहत पंचायत समिति धौलपुर का जिला प्रभारी सचिव आशीष मोदी एवं जिला कलेक्टर श्रीनिधि बी टी ने निरीक्षण किया।
उन्होंने मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और वहां दी जा रही सेवाओं की जानकारी ली। प्रभारी सचिव ने अधिकारियों और कार्मिकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शिविर में पहुंचने वाले प्रत्येक पात्र लाभार्थी को सरकार की मंशानुसार योजनाओं का लाभ समयबद्ध और पारदर्शी रूप से दिया जाए। उन्होंने पीएचईडी को पेयजल टंकियों की सफाई और लीकेज मरम्मत के कार्य शीघ्र पूर्ण करने को कहा। उन्होंने जेवीवीएनएल को नए कनेक्शन शीघ्र जारी करने, वीसीआर प्रकरणों को निपटाने एवं विद्युत लाइनों के पास पेड़ पौधों की छंटाई हेतु निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने नमो वन नमो पार्क योजना के तहत नरपुरा में पौधारोपण किया। फसल बीमा योजना के तीन लाभार्थियों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया एवं मंगला पशु बीमा योजना के अन्तर्गत महिला पशुपालकों को बीमा पॉलिसी का वितरण किया। प्रभारी सचिव एवं जिला कलक्टर ने ग्रामीण विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन समेत अन्य विभागों की गतिविधियों की भी गहन समीक्षा की। शिविर में भाजपा नेत्री नीरजा अशोक शर्मा तथा धौलपुर की उपखंड अधिकारी डॉ. साधना शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रदीप
