
सफाई कर्मचारियों को मंत्री ने किया सम्मानितनगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई हो सुनिश्चित-मंत्री
भदोही, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । भदोही के प्रभारी एवं नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय योजनाएं एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा, स्त्रोत मंत्री एके शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ राजस्व, विकास व कानून व्यवस्था सहित विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
कलेक्ट्रेट में लगाये गये प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के प्रदर्शनी कैम्प का अवलोकन कर जनपदवासियों से अनुदान आधारित सोलर विद्युत योजना लगाने हेतु अपील किया। तत्पश्चात् नगर पालिका गोपीगंज के रामलीला मैदान पहुंचकर सेवा पखवाड़ा पर आयोजित कार्यक्रम में सफाई कर्मियों का सम्मान व सफाई किट का वितरण किया। आकांक्षी ब्लाक औराई निर्धारित आयामों में शानदार प्रदर्शन करने पर देश में 22 रैंक और उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रभारी मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारियों के समपर्ण कार्य की सराहना किया।
मंत्री ने विधायक ज्ञानपुर के शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग को निर्देशित किया कि जो सड़कें अभी निर्माणाधीन है, उन्हें कागजों में पूर्ण न दिखाये। जब कार्य धरातल पर शत्-प्रतिशत हो जाये तभी उसको पूर्ण माने। ट्रान्सफार्मर बदलने सम्बन्धित अधिकांश शिकायत मिलने पर विद्युत विभाग पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि निर्धारित समय-सीमा में ट्रान्सफार्मर बदलना सुनिश्चित करें। इसके लिए कोई शर्त न रखी जाये कि इस ट्रान्सफार्मर से सम्बन्धित इतने प्रतिशत ही विद्युत बिल जमा है।
जनप्रतिनिधियों और जनपदवासियों से प्राप्त शिकायती पत्र में भण्डा, बिहरोजपुर, भुररी, घोषिया वार्ड 10, इब्राहिमपुर में तत्काल ट्रान्सफार्मर बदलते हुए विद्युत व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जाये। दो दिन बाद शुरू हो रहे शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूर्जा पण्डाल, आयोजको से कनेक्शन के दृष्टिगत विद्युत विभाग स्वयं सम्पर्क कर औपचारिकता पूरी कर ले।
समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्राबेशन अधिकारी से विधवा पेशन, निराश्रित महिला, वृद्धावस्था पेंशन, स्पॉर्न्सशिप योजना सहित व अन्य अधिकारियों को विभागीय जनकल्याणकारी योजनाओं को जनमानस तक पहुॅचाने व संतृप्त करने में पूरे प्रदेश में जनपद भदोही को प्रथम स्थान आने हेतु मनोयोग से कार्य करने का निर्देश दिया।
जनपद प्रभारी मंत्री ने उद्यान विभाग के अन्तर्गत हॉर्टीकल्चर, फ्लोरीकल्चर पर बल देते हुए सब्जी, फल, फूल के उत्पादन को नवीन तकनीकी आधारित बढ़ाते हुए दुबई शारजहॉ देशों को बाबतपुर एयरपोर्ट से निर्यात करने का निर्देश दिया। उप निदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि सागर एफपीओ द्वारा जनपद में परवर की वृहद पैमाने पर उत्पादन कराकर दुबई निर्यात किया जा रहा है।
इस दौरान सांसद डॉ0 विनोद बिन्द, जिला पंचायत अध्यक्ष अनिरूद्ध त्रिपाठी, विधायक औराई दीनानाथ भाष्कर, ज्ञानपुर विपुल दूबे, भदोही जाहिद बेग, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, नगरीय निकायों के चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों सहित जिलाधिकारी शैलेष कुमार, पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक, मुख्य विकास अधिकारी बाल गोबिन्द शुक्ल व अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / प्रभुनाथ शुक्ल
