कैबिनेट मंत्री का विपक्षी विधायकों को सुझाव, साथ बैठकर करवाएं जनता की शिकायतों का समाधान
हारी हुई सीटों पर भाजपा द्वारा बनाएं गए प्रभारियों को लेकर दी प्रतिक्रिया
रोहतक, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भाजपा द्वारा हारी हुई सीटों पर प्रभारी लगाने को लेकर कहा कि जनता के कार्य करवाने के लिए प्रभारी लगाएं गए है। उन्होंने विपक्षी विधायकों को भी ऑफर दिया कि वे भी साथ बैठकर जनता की समस्याओं का समाधान कराएं। साथ ही उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री को स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रभारी नहीं बनाया गया है और वह भाजपा के बडे़ सीनियर नेता है। शनिवार को पंचायत मंत्री ने रोहतक में कई कार्यक्रमों में शिरकत की।
किसान उत्सव कार्यक्रम के दौरान बत्ती गुल हो गई, लेकिन मंत्री ने अपना भाषण जारी रखा और कहा कि भाजपा सरकार किसानों के सुख व दुख में रह समय खडी है, किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हारी हुई सीटों पर प्रभारी लगाने को लेकर उन्होंने कहा कि किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं, बल्कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रभारी लगाएं गए है।
बिजली मंत्री को प्रभारी न बनाएं जाने पर उन्होंने कहा कि अनिल विज का स्वास्थ्य थोड़ा सा खराब चल रहा है और वे हमारे बहुत ही सीनियर नेता है, पूरी कैबिनेट उनका सम्मान करती है और इस तरह की बात गलत है कि उनकी अनदेखी की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी सरकार ने विपक्षी विधायकों को भी अपने-अपने हल्कों में काम करने के लिए तीन-तीन करोड़ रुपये दिये है। पंचायत मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के चलते आज विश्व में भारत की अलग पहचान बनी है। 2014 से पहले डिफेंस के सारे हथियार बाहर देशों से मंगवाने पड़ते थे, लेकिन मोदी के आने पर स्वदेशी हथियारों से देश की ताकत बढ़ी है और आज भारत आत्मनिर्भर है।
——–
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
