Jharkhand

प्रभारी पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा ने राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से की मुलाकात

राज्यपाल से मुलाकात करते डीजीपी

रांची, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मंगलवार को राज्य की नवनियुक्त प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) तदाशा मिश्रा ने राज भवन में शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल ने प्रभारी पुलिस महानिदेशक को राज्य में विधि-व्यवस्था को प्रभावी बनाये रखने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिए।

उल्लेखनीय है कि डीजीपी अनुराग गुप्ता के इस्तीफा देने के बाद तदाशा मिश्रा को छह नवंबर को राज्य सरकार ने प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाया है। वह 1994 बैच की आईपीएस अधिकारी है। तादाश मिश्रा इससे पहले झारखंड पुलिस के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थीं। तदाशा मिश्रा झारखंड की पहली महिला प्रभारी पुलिस महानिदेशक बनाई गयी हैं।—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे