Uttar Pradesh

साइबर क्राइम होने पर तत्काल 1930 डायल कर दर्ज कराएं शिकायत : साइबर सेल थाना प्रभारी

साइबर क्राइम के प्रभारी निरीक्षक गोपालजी (फोटो)

वाराणसी, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में साइबर क्राइम थाना प्रभारी गोपालजी कुशवाहा ने बताया कि साइबर क्राइम की घटना

होने पर तत्काल 1930 डायल कर अपनी शिकायत दर्ज कराएं। किसी कारण से शिकायत दर्ज कराने में विलंब होती है तो नेशनल साइबर क्राइम वेबसाइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसे साइबर कैफे के माध्यम से भी दर्ज कर सकते हैं। इसके लिए पीड़ित व्यक्ति को अपने साथ बैंक डिटेल रखना जरूरी है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में साइबर क्राइम के आए दिन मामले सामने आते हैं, जिसमें आवश्यक कार्यवाही की जाती है। उन्हाेंने

बताया कि नेशनल साइबर क्राइम वेबसाइट से भी स्थानांतरित मामले उनके पास आते हैं। वाराणसी में पुलिस लाइन से पांडेयपुर चौराहे के बीच में साइबर क्राइम ऑफिस है, जहां पर साइबर अपराधियों के धरपकड़ अथवा उन्हें चिन्हित करने के लिए तमाम कार्यवाही की जाती है। कोई पीड़ित व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर उनके पास आते हैं तो हम हर तरह से मदद के लिए तैयार हैं। यहां दिन रात यूनिट कार्य करती है और जांच पड़ताल की प्रक्रिया

की जाती है।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top