CRIME

बिजनौर में नकली दरोगा ने टैक्सी ड्राइवर से 5 हजार रुपये ठगे

फर्जी दरोगा

बिजनौर , 16 नवम्बर (Udaipur Kiran) । शहर कोतवाली क्षेत्र में खुद को दरोगा बताकर एक टैक्सी चालक से ठगी करने का मामला सामने आया है। नकली दरोगा ने आगरा जाने के लिए गाड़ी बुक कराई और सरकारी खाते से पैसा भेजने का झांसा देकर चालक से ही 5 हजार रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए। रुपये मिलते ही आरोपी के दोनों मोबाइल नंबर बंद हो गए।

थाना नहटौर के ग्राम नसीरपुर सलामाबाद निवासी निखिल चौधरी टैक्सी चलाते हैं। शनिवार को निखिल को एक कॉल आई। काँल करने वाले ने खुद को दरोगा मनोज कुमार बताया और कहा कि वह वर्तमान में कोतवाली शहर में तैनात है तथा उसे आगरा जाना है। निखिल की टैक्सी 12 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसाब से बुक की गई और उसे शहर कोतवाली आने को कहा गया।

इस दौरान बातचीत में फर्जी दरोगा ने निखिल से कहा कि वह सरकारी खाते से पैसे डालेगा, लेकिन इसमें समय लगेगा। उसने निखिल से अपने एक दूसरे नंबर पर पहले तीन हजार और फिर दो हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद फर्जी दरोगा ने पांच हजार रुपये और डालने को कहा। मामला संदिग्ध देख निखिल के पैसे न होने की बात कहने पर फर्जी दरोगा ने फोन काट दिया। देर शाम निखिल शहर कोतवाली पहुंचे और दरोगा मनोज कुमार के बारे में जानकारी ली तो पता चला कि इस नाम का कोई दरोगा वहां तैनात नहीं है। तब निखिल को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। कोतवाली निरीक्षक धीरेन्द्र गंगवार ने बताया कि तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र