Madhya Pradesh

भोपाल में सरेराह युवक पर जानलेवा हमला, विवाद का बदला लेने बेसुध होते तक लाठी-डंडों से पीटा

भोपाल में सरेराह युवक पर जानलेवा हमला

भोपाल, 24 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के पाश इलाके चार इमली में रविवार देर रात तीन बदमाशाें ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। कुछ घंटे पहले हुए विवाद का बदला लेने के लिए बदमाशाें ने युवक काे बेसुध हाेते तक लाठी डंडाें से पीटा। इस दाैरान आस पास से गुजर रहे लाेग देखते रहे। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार दुर्गा पेट्रोल पंप के सामने रिंकू सिंह नामक युवक पर तीनों बदमाशों ने हमला कर दिया। वे उसे बीच सड़क पर गिराकर बेरहमी से पीटने लगे। युवक लाेगाें से बचाने की फरियाद करता रहा लेकिन बदमाशाें के डर से काेई भी बचाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया। हालांकि कुछ राहगीरों ने हिम्मत दिखाई और बीच-बचाव करने उनके नजदीक पहुंचे। लोगों का जमावड़ा देख हमलावर मौके से भाग निकले। पिटाई के बाद युवक काफी देर तक रोड पर पड़ा रहा। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने युवक काे अस्पताल पहुंचाया।

हबीबगंज थाना प्रभारी संजीव चौकसे ने बताया कि ऋषि नगर निवासी घायल रिंकू सिंह प्राइवेट काम करता है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि रिंकू का विवाद हमले से कुछ घंटे पहले पांच नंबर क्षेत्र में अजय, लखन और उनके साथियों से हुआ था। इसी रंजिश में आरोपियों ने चार इमली में उसे रोककर हमला किया। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे