Madhya Pradesh

भोपाल में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड, दो महीने पहले हुई थी शादी

भोपाल में युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड

भोपाल, 7 नवंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के एमपीनगर क्षेत्र में चेतक ब्रिज के नीचे गुरुवार देर रात एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड कर लिया। दो महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी। शुक्रवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

गोविंदपुरा थाने के प्रधान आरक्षक लखन ने बताया कि विकास नगर बस्ती निवासी 23 वर्षीय विकास रैकवार साफ-सफाई का काम करता था। उसने एक शादीशुदा महिला से दो महीने पहले शादी की थी। गुरुवार की शाम वह बिना बताए अपने घर से कही चला गया। देर रात उसने अपनी पत्नी को फोन कर कहा कि मैं ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर रहा हूं।

पत्नी ने परिजनाें काे बात बताई। जिसके बाद सभी उसकी तलाश में निकले। जब तक परिजन उसके पास पहुंचते तब तक उसने चलती ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को उसकी लाश चेतक ब्रिज के पास पड़ी मिली। पुलिस को मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। खुदकुशी के पीछे का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे