Madhya Pradesh

भोपाल में नाबालिग ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, शादी की जिद को लेकर उठाया खौफनाक कदम

पाेस्टमार्टम कक्ष के बाहर मृतक के दाेस्त

भोपाल, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश की राजधानी भाेपाल के अशाेका गार्डन थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने मंगलवार देर रात फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड से पहले किशाेर अपनी प्रेमिका काे लेकर घर आया था और अपनी मां से जल्द शादी करने की बात कही थी। मां ने बालिग हाेने पर शादी कराने की समझाइश देकर प्रेमिका काे घर भेज दिया था। जिसके बाद नाराज किशाेर ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। बुधवार काे पाेस्टमार्टम के बाद शव परिजनाें काे साैंप दिया गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एएसआई सुनील यादव ने बताया कि अशाेका गार्डन निवासी मुजम्मिल उद्दीन (17) पुत्र आसिफ उद्दीन ने दसवीं कक्षा तक पढ़ा था। इसके बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और पिछले एक साल से एमपी ऑनलाइन की एक दुकान पर कम्प्यूटर ऑपरेटर के तौर पर काम करता था। मंगलवार की रात को देरी से घर लौटा था। मां ने खाने के लिए पूछा तो खाना खाने से इनकार कर दिया और अपने कमरे में चला गया। इसके बाद जब खाना खाने के लिए उसे बुलाने गई ताे उसे कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। मां ने शाेर कर पड़ाेसियाें काे बुलाया और किशाेर काे नीचे उतार कर अस्पताल लेकर पहुंची। जहां जांच उपरांत डाॅक्टर ने उसे मृत घाेषित कर दिया।

मृतक के दोस्त राज ने बताया कि मुजम्मिल के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। वे परिवार का इकलौता बेटा था। उससे बड़ी एक बहन है। सुसाइड से पहले मुजम्मिल एक नाबालिग लड़की को घर लेकर आया था। मां से मिलाने के बाद तत्काल शादी की जिद की। मां ने समझाया कि बालिग होने और लड़की के परिजनों से बात करने के बाद ही दोनों की शादी कराएंगे। उन्होंने लड़की को समझाकर उसके घर लौटा दिया। इस बात से दोस्त नाराज था। पहले उसने ऑल आउट पीकर सुसाइड की कोशिश की। मां ने उसे रोका और समझाया। इसके बाद वे दुकान चला गया। वहां से लौटने के बाद उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top