मुंबई, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । महाराष्ट्र के बीड़ जिले में कोर्ट परिसर में ही आत्महत्या कर लेने के चर्चित मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।सरकारी अधिवक्ता विनायक लिंबाजी चंदेल ने 20 अगस्त को कोर्ट परिसर में ही आत्महत्या कर ली थी। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में जज रफीक शेख और उनके लिपिक (पेशकार) अण्णासाहेब तायडे पर प्रताडित करने का आरोप लगाया गया था। विनायक चंदेल के पुत्र विश्वजीत विनायक चंदेल की शिकायत शुक्रवार को वकील आत्महत्या मामले में वडवानी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 और 3 (5) के अन्तर्गत दर्ज मामले में पुलिस लगाए गए आरोपों की जांच कर रही है।
अपनी शिकायत में विश्वजीत ने पूरे प्रकरण व उनके पिता विनायक से हुई बातचीत और प्रताड़ित किए जाने के प्रसंगों का उल्लेख करते हुए जांच की मांग की है। दो दिन पूर्व सरकारी वकील के कक्ष में अधिवक्ता विनायक की जेब से मिले सुसाइट नोट पर कार्रवाई न होने के चलते लोगों में काफी रोष था। मीडिया में इस प्रकरण की काफी चर्चा थी। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) यादव
