Bihar

बायसी मे एक माॅ ने एक साथ चार बच्ची को दिया जन्म

चार जन्मजात बच्चियों की तस्वीर

पूर्णिया, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

देश मे आए दिन कई तरह के नई नई खबर सुनने को मिल रही है।इसी बीच पूर्णिया जिला के बायसी से सनसनीखेज खबर प्रकाश मे आई है ।जहा एक मां ने बायसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक साथ चार शिशु को जन्म देकर माॅ बनने कि फर्ज अदा किया है।

सबसे बड़ी बात है कि चारों बच्ची है और पाँचों जच्चा-बच्चा स्वास्थ्य है ।लेकिन बेहतर स्वास्थ्य के लिए माॅ सहीत पाँचों जच्चा बच्चा को पूर्णिया हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

इधर हास्पिटल मे प्रशव के समय मौजूद ए एन एम ने बताई कि जीवन मे पहली बार ऐसे सेचुऐशन का सामना करना पड़ा जो काफी कठिन था। लेकिन चारों बच्ची को सही सलामत ईशु किया गया।चारो लड़की है।पहले से उस मां को चार बच्चा है। जिसमें दो लड़का एवं दो लड़की है।महिला का नाम हसीरुन एवं पति का नाम कैसर आलाम जो छतियन पोखरिया ,बनगामा पंचायत का रहने वाला है।

—————

(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह

Most Popular

To Top