RAJASTHAN

बांसवाड़ा में मार्बल से भरा ट्रक पलटा: तीन मजदूरों की मौत, चार घायल

घायलों से घटना की जानकारी लेते विधायक अर्जुन सिंह बामनिया
महात्मा गांधी चिकित्सालय में मृतकों और घायलों के परिजन

बांसवाड़ा, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) ।

बांसवाड़ा-डूंगरपुर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा सदर थाना क्षेत्र के कुपड़ा गांव के पास हुआ, जब मार्बल से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी, लेकिन एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंच पाई। ऐसे में घायलों को निजी वाहनों की मदद से महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया गया।

अस्पताल में डॉक्टरों ने एक मजदूर अनिल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य कैलाश और अजय की इलाज के दौरान मौत हो गई।

चार घायलों में से एक, राजू की हालत गंभीर होने पर उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य घायलों शमा, जिवणा, हरीश और दिलीप का एमजी अस्पताल में इलाज जारी है। सभी को उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही विधायक अर्जुन सिंह बामनिया, उप जिला प्रमुख डॉ. विकास बामनिया और अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों से इलाज की जानकारी ली।

बताया गया है कि हादसे का शिकार हुआ ट्रक बांसवाड़ा से डूंगरपुर की ओर जा रहा था। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / सुभाष

Most Popular

To Top