
मंडी, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला स्तरीय अंडर-19 छात्र व छात्राओं की एथलेटिक्स स्पर्धा में की जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौंतड़ा के एथलीटों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता के समापन पर शिक्षा उप निदेशक (उच्च) यशवीर कुमार धीमान ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में जिला के 39 स्कूलों के 200 से अधिक एथलीटों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता में चौंतड़ा स्कूल के छात्र व छात्रा वर्ग में ओवरआल चैंपियन बना। लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर स्पर्धा में मीनाक्षी ने गोल्ड मैडल, 200 मीटर और 400 मीटर मे खुशी ने गोल्ड मैडल, अंशिका चौहान ने 400 मीटर रेस ब्रॉन्ज मेडल, सोनल ठाकुर ने 1500 मीटर और 3000 मीटर में गोल्ड व काजल ने 1500 और 3000 मीटर में ही सिल्वर मेडल जीते। वहीं जैवलिन थ्रो में कृतिका चौहान ने सिल्वर मेडल, 1600 मीटर रिले रेस में सोनल, खुशी, काजल व अंशिका चौहान ने गोल्ड मैडल व 400 में सिल्वर मेडल जीते। इस प्रकार कुल 17 मैडल जीते जिसमे 9 गोल्ड मैडल,7 सिल्वर व 1 ब्रॉन्ज मेडल जीता। पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौंतडा को ओवर आल ट्रॉफी लडकियों के वर्ग में संयुक्त विजेता घोषित किया गया।
इसके साथ सोनल ठाकुर और खुशी को संयुक्त रुप से जिला बेस्ट एथलीट घोषित किया गया। वहीं लड़कों की जिला एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर में नितिन ने गोल्ड मैडल, शुभम ने ब्रॉन्ज, 200 मीटर में नितिन ने गोल्ड मैडल, अरूण ने 400 व 800 मीटर दौड़ और लंबी कूद में गोल्ड मैडल जीते। तनिश ने 800 मीटर रेस में सिल्वर मैडल हासिल किया। इसके साथ रोहित ने 1500 मीटर और 3000 मीटर में गोल्ड व हरिंदर राज ने 1500 और 3000 मीटर में ब्रॉन्ज मैडलल जीते। शॉटपुट में आर्यन ने सिल्वर मेडल व ब्रॉन्ज मेडल जीता। 4 गुणा 400 मीटर रिले रेस में अरूण, रोहित, शुभम व तनिश ने गोल्ड मेडल व 4× 100m रिले में भी गोल्ड मेडल जीते। इस प्रकार कुल 20 मेडल जीते जिसमें 15 गोल्ड मेडल,3 सिल्वर 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते । अरूण को 3 गोल्ड मेडल के साथ जिला बैस्ट एथलीट घोषित किया गया।
स्कूल के एथलीटोंकी सफलता के लिए पाठशाला के प्रधानाचार्य वीरेंद्र पाल सिंह, डीपीई संतोष, पीईटी राजेंद्र व समस्त स्टाफ ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
